खामोशी से फ़र्क पड़ता ही नहीं

खामोशी से मेरी फ़र्क उनको अब पड़ता ही नहीं
रोऊं चाहे रोज मैं दिल उनका अब पिघलता ही नहीं
जरूरी कभी था ही नहीं उनके लिए होना मेरे वजूद का
मेरी खातिर उनके दिल में कोई अब जगह ही नहीं
खंजर है ऐसा उनके दर्द की सीने में के उखड़ता ही नहीं
खामोशी से मेरी ……….

होती है तकलीफ़ उनसे खुद को अब दूर रखने में
ना जाने क्यों कोई दर्द मेरा अब समझता ही नहीं
फिक्र किसे कितनी है बस परवाह ही साबित करती है
वरना रिश्तों के लिए कोई तराजू अभी तक बना ही नहीं
जिंदगी की इस भागमभाग में मिलते हैं जख्म हज़ार
कुरेदा जाता है ज़ख़्मों को मरहम कहीं से अब लगता ही नहीं
खामोशी से मेरी ……….

दुनिया वाले पता नहीं क्या-क्या मुझे अब समझते हैं
अगर आवारा भी समझें तो ये कोई बड़ा इल्जाम नहीं
मिल जाए अगर हमदर्द कोई दर्द मेरा समझने वाला
फिर मंज़िल किसी मंज़िल से तो मुझको तो कोई काम नहीं
मैं तो हूँ खुली किताब मगर क्या करूँ कोई मुझको पढ़ता ही नहीं
खामोशी से मेरी ……….

मिले अगर मुझे अपनो से खोया हुआ मान-सम्मान
समझूगा फिर जन्नत की कोई मुझे अब चाहत ही नहीं
आदत लगा रहा हूं खुद को अकेला अब रहने की
मान गया हूं दूर तक अपना साथ कोई देगा ही नहीं
ना जाने क्यूँ मेरी मोहब्बत का नशा उनको अब चढ़ता ही नहीं
खामोशी से मेरी……….

खामोशी से मेरी फ़र्क उनको अब पड़ता ही नहीं के साथ साथ यह भी पढ़ें :-

Related Posts

Ajay Saini

मैं लाला राम सैनी (Ajay)ग्राम पोस्ट बरखेडा, तह.मालाखेडा,जिला.अलवर, राजस्थान पिन कोड 301406 का रहने वाला हूँ | मैंने Electronics Mechanic से ITI और हिन्दी साहित्य से Post Graduate हूं | वर्तमान में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro-DMRC) में तकनीकी विभाग में कार्यरत हूँ | मुझे काव्य लेखन का अत्यधिक शौक है| इसलिए मैंने मन के पर वेबसाइट को चुना | यहाँ पर मुझे अपनी कला को साबित करने का मौका मिला है,मैं तहे दिल से Man Ke Par का आभारी हूँ |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *