Man Ke par (मन के पार) website पर त्यागना ही अच्छा है के रूप में Best Quotes on Life का दुर्लभ भंडार आपके लिए प्रस्तुत है।
जिसका कोई अर्थ ना हो,उस शब्द को
जो स्वार्थ रखता हो,उस दोस्त को
जो वक्त पर काम ना आए ,उस अपने को
जिसकी कोई कदर ना हो,उस रिश्ते को
जो इंसानियत ना रखता हो,उस इंसान को
जो दर्द ना समझता हो,उस हमदर्द को
जिसमे कोई सच्चाई ना हो,उस विश्वास को
जो अपने अनुकूल ना हो,उस स्थान को
जिसमें विश्वास ना हो,उस प्रेम को
जहां कद्र ना हो , उस महफिल को
जिससे किसी का बुरा हो, उस विचार को
जो औकात भुला दे, उस अभिमान को
जो सेहत का नुक्सान करे, उस व्यसन को
जिसकी कोई मंज़िल ना हो , उस रास्ते को
जो किसी के दुख का कारण बने, उस हंसी को
जो एक दूजे को लड़वाए , ऐसे बेईमान को
Best status Images for WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram, etc.