त्यागना ही अच्छा है

Man Ke par (मन के पार) website पर  त्यागना ही अच्छा है के रूप में Best Quotes on Life  का दुर्लभ भंडार आपके लिए प्रस्तुत है।

जिसका कोई अर्थ ना हो,उस शब्द को

जो स्वार्थ रखता हो,उस दोस्त को

जो वक्त पर काम ना आए ,उस  अपने   को

 जिसकी कोई कदर ना हो,उस रिश्ते को

 जो इंसानियत ना रखता हो,उस इंसान को

जो दर्द ना समझता हो,उस हमदर्द को

जिसमे कोई सच्चाई ना हो,उस विश्वास को

जो अपने अनुकूल ना हो,उस स्थान को

जिसमें विश्वास ना हो,उस प्रेम को 

जहां  कद्र ना हो , उस महफिल को

जिससे  किसी  का बुरा हो,  उस  विचार  को

जो  औकात भुला दे, उस अभिमान को

जो सेहत  का  नुक्सान  करे, उस व्यसन  को

जिसकी  कोई मंज़िल  ना हो , उस रास्ते को

जो किसी  के दुख  का कारण बने, उस हंसी को

जो  एक  दूजे को लड़वाए , ऐसे बेईमान  को 

 

Best status Images  for WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram, etc. 

त्यागना ही अच्छा है के साथ Man Ke par (मन के पार) पर यह भी पढ़ें :-

Related Posts

Ajay Saini

मैं लाला राम सैनी (Ajay)ग्राम पोस्ट बरखेडा, तह.मालाखेडा,जिला.अलवर, राजस्थान पिन कोड 301406 का रहने वाला हूँ | मैंने Electronics Mechanic से ITI और हिन्दी साहित्य से Post Graduate हूं | वर्तमान में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro-DMRC) में तकनीकी विभाग में कार्यरत हूँ | मुझे काव्य लेखन का अत्यधिक शौक है| इसलिए मैंने मन के पर वेबसाइट को चुना | यहाँ पर मुझे अपनी कला को साबित करने का मौका मिला है,मैं तहे दिल से Man Ke Par का आभारी हूँ |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *