सच्चे मित्र | True Friends

एक बार एक छोटी सी नदी के पास एक सुन्दर सा जंगल होता है । उस नदी के किनारे एक जामुन पेड़ पर एक तोता रहता था। कुछ समय बाद एक मैना किसी दूसरे जंगल से उस जंगल में आई । अब मैना भी उसी पेड़ की दूसरी डाल पर घोंसला बनाकर रहने लगी। धीरे-धीरे तोता और मैना में आपस बातचीत होने लगी। अब वो दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे । तोता मैना को पसंद करने लगा था । कुछ समय बाद उस तोते ने मैना से शादी करने का प्रस्ताव रखा । इस पर मैना ने तोते को समझाते हुए कहा कहा – “यहाँ हम किसी को भी नहीं जानते हैं । ऐसा करो तुम पहले कुछ सच्चे मित्र तो बनाओ, क्योंकि जब भी कोई मुसीबत के समय सच्चे मित्र ही साथ निभाते हैं ।”

मैना की यह बात सुनकर तोता मित्र बनाने के लिए सबसे पहले नदी किनारे रहने वाले कछुए के पास गया। उसने कछुए को अपना मित्र बना लिया। उसके बाद तोता पास में ही रहने वाले बिलाव के पास गया। उसके साथ भी तोते की मित्रता हो गई और दोनों ने बुरे समय में एक दूसरे की मदद करने का वादा किया।

सच्चे मित्र कहानी

बिलाव और कछुए से मित्रता करने के बाद तोता मैना के पास आया और उसे अपने मित्रों के बारे में बताया ।अब मैना तोते से शादी करने को राजी हो गयी और उसने तोते से शादी कर ली। अब वो दोनों एक ही घोंसले में रहने लगे । कुछ समय के बाद मैना ने दो बहुत सुंदर बच्चों को जन्म दिया। तोता और मैना अपने बच्चों के साथ बहुत खुश थे।

एक दिन दो शिकारी उस जंगल में शिकार खेलने आए, लेकिन उनकी किस्मत खराब थी जो उनके हाथ कोई शिकार नहीं लगा। शिकार की खोज करते-करते वे इतने थक गए थे कि वे आराम करने के लिए उस जामुन के पेड़ के नीचे बैठ गए। अचानक दोनों शिकारियों की नजर पेड़ पर तोता और मैना के दोनों बच्चों पर जा पड़ी।

“पूरा दिन शिकार की खोज में ही निकल गया। क्यों न भूख को शांत करने के लिए इन पक्षियों का ही शिकार किया जाए।” एक शिकारी ने दूसरे शिकारी की ओर देखते हुए कहा।

दूसरे शिकारी ने अपने भूखे पेट पर हाथ फेरते हुए कहा “भाई बात तो तुम सही कह रहे हो , मेरे पेट में भी कितनी देर से ढेर सारे चूहे दौड़ रहे हैं। लेकिन अभी अंधेरा भी हो चुका है; तो क्यों न पहले आग जला ली जाए?”

Best Moral Stories in Hindi

best moral stories in hindi

दोनों शिकारियों ने जल्दी से कुछ सूखी लकड़ियां इकट्ठा कीं और आग जलाई ।

पेड़ पर बैठे तोता मैना उन दोनों शिकारियों की बातचीत को सुनकर बहुत ही घबरा गए । तोता बिना समय गंबाए अपने मित्र बिलाव के पास पहुंचा और उसको सारी बात बताई।

बिलाव ने उसे दिलासा देते हुए कहा की वह परेशान ना हो वह उसके साथ है और फिर वो दोनों तोते के घर की तरफ चल पड़े ।

बिलाव और तोता जब जामुन के पेड़ के पास पहुंचे तो देखा कि एक शिकारी पेड़ पर धीरे-धीरे चढ़ रहा था ।

बिलाव बड़ा समझदार था। उसने तुरंत नदी में डुबकी लागई और शिकारियों द्वारा जलाई हुई आग पर तुरंत पानी का छिड़काव कर दिया। उसने इस तरह पाँच – छह बार डुबकी लगाई और पाने का छिडकाव करके आग को पूरी तरह बुझा दिया।

Hindi men kahaniyaan 

अंधेरा हो जाने के कारण जो शिकारी पेड़ पर चढ़ रहा था उसे दिखाई देना बंद हो गया और वह नीचे उतर आया। इतनी देर में तोता अपने मित्र कछुए को भी ले आया ।

कछुआ भी बहादुर था, वो बिना डरे उन शिकारियों के सामने निडरता से जाकर खड़ा हो गया।

दोनों शिकारियों ने इतना बड़ा कछुवा पहली देखा था । उसको देखकर उनके मन में लालच के लडडू फूटने लगे। दोनों को लगा कि उन्हें अब कई दिनों तक शिकार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर उन दोनों ने अपने ऊपर के कपड़ों को फाड़ कर उनसे कछुए को बांधना शुरू किया।

hindi kahani

कछुआ आकार में बहुत बड़ा था और साथ ही बहुत ताकतवर भी था । उन्होंने जैसे ही कछुए को कपड़े से बांधा, उस कछुए ने उन दोनों शिकारियों को पानी के अंदर खींचना शुरू कर दिया।

दोनों गिरते-लुढ़कते नदी के पानी में डूबने लगे। तभी अचानक एक शिकारी चिल्ला कर बोला, “अगर जिंदा रहना चाहते हो तो कपड़ों को छोड़ दो ।” यह कहकर दोनों ने अपने कपड़े खोल दिए और बहां से भाग कर अपनी जान बचाई । इस तरह दोनों शिकारी मरते-मरते बचे। दोनों शिकारी भूखे पेट ही बिना शिकार घर लौट गए।

इस तरह से अच्छे मित्रों की वजह से तोता और मैना और उनके के बच्चों की जान बच गई।

सच्चे मित्र कहानी से सीख

जीवन में कुछ अच्छे मित्रों का होना बहुत आवश्यक है। जब भी कभी मुसीबत का समय आता है तब वो सच्चे मित्र ही साथ निभाते हैं। ऐसा व्यक्ति जो आपका मित्र होने का दावा तो करे, लेकिन मुसीबत के समय आपसे किनारा कर ले है वह कभी भी आपका सच्चा मित्र नहीं हो सकता।

 

आपको यह भी पसंद आएगा 

मुस्कुराहट-Muskurahat

किसान आंदोलन

इंसानों में पाया है

अपनों के खातिर

Man Ke Par | मन के पर

गानों के लिरिक्स हिन्दी में

Love Life

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *