इस संसार में केवल मोहब्बत में धोखा खाने वाले ही नहीं होते हैं। बल्कि कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी मोहब्बत परवान हो जाती है। और वह अपने साथी को जीवन साथी बनाने में सफल हो जाते हैं। Best Love Shayari in Hindi उन्ही लोगों के लिए लिखी गयी है । यहाँ पर आपको हिन्दी में मोहब्बत पर बेस्ट शायरी प्राप्त होती है। जिसे आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं या सुनाकर उनका चित्त प्रसन्न कर सकते हो ।
मोहब्बत हमको कुछ इस कदर रास आई है
के उसने वफ़ा मुझसे हर हाल निभाई है
नहीं है फर्क उसको ज़माने के कसे तंज़
उसको तो बस मुझसे प्यार है चाहे मेरी रुसवाई है
पानी का तो पता नहीं पर ज़माने ने आग तो खूब लगाई है
यह कर्म है तेरी मोहब्बत का जो तूने हर दीवार गिराई है
तू ही बता क्यूँ ना दूं मैं साथ तेरा हर हाल में
तू बनी मेरी ढाल जब जब भी दुनिया ने साज़िश रचाई है
वो हर शाम है महकता गुलाब जो भी शाम तेरे संग बिताई है
मिला है सकूं इस दिल को जब जब भी तू मुस्कुराई है
पता नहीं क्या सोच के खुदा ने तुझे भेजा है ज़िंदगी में मेरी
एक बगीचे की तरह यह ज़िंदगी तूने बनाई है
एक राहत सी है मेरे दिल में के तू हमदम है मेरा
मैं हूँ ज़िंदा तो यह बस करम है तेरा
घाव चाहे जितना भी गहरा क्यूँ ना हो इस दिल में
तेरी मुस्कान ही बस मरहम है मेरा
मेरी चाहतों का सिलसिला सिर्फ तुमसे है
मोहब्बत का झूठा शिकवा हो या गिला सिर्फ तुमसे है
यूं तो ठुकराया है हमें ज़माने ने हर कदम पर
हर जगह मिली नफरत प्यार मिला सिर्फ तुमसे है
वो दूर है तो क्या हुआ दिल के तो पास है
यूं तो अपनी है सारी दुनिया पर वो खास है
मोहब्बत नहीं है कोई खरीद का सामान
यह तो बस दिल से दिल का एहसास है
एक रात की लम्बाई क्या होती है दीवाने से पूछो
शमा की जुदाई क्या होती है परवाने से पूछो
यूं ही नहीं कोई लुट जाता है शौक से इस मोहब्बत के बाजार में
मोहब्बत में लुट जाने का मजा दीवाने से पूछो
उसने कहा कि जान हूं मैं उसकी
जो ना डगमगाए वो ईमान हूं मैं उसकी
वो अमीर हो गया है इस दुनिया में सबसे ज्यादा
क्योंकि उसके लिए मोहब्बत की खान हूं मैं उसकी
तेरी मोहब्बत को बदनाम ना होने देंगे
तुझे तुझमें गुमनाम ना होने देंगे
तुम बस इस दिल पर राज करते रहना
और हम कभी गमों की शाम ना होने देंगे
मोहब्बत में सुनना दिल की किसी और की चलने ना देना
लाख ललचाए दिल तुम्हारा इसको तुम मचलने ना देना
हम अगर कभी भटक भी गए तो नाराज मत होना
कुछ भी करना मगर हमे अपने दिल से निकलने ना देना
हिन्दी में मोहब्बत पर बेस्ट शायरी के साथ साथ यह भी पढ़ें :-
- Love Life
- मोहब्बत या फिर गुदगुदी
- ऐतवार पर ढेर सारी शायरी और कविताएँ
- याद – Best Miss You शायरी
- महफिल में हूं मैं
- बेवफ़ा की बेवफ़ाई पर शायरी