पाकर खोने का नही है डर मुझे, क्यूंकि आपको पाने से पहले खो चुका का हूँ मैं,
अब किसी और की इबादत करूं भी तो कैसे करूं, जब दिल से आपका हो चुका हूँ ।
बात नही कर सकता हूँ आपसे, पर आपकी यादों में खोना अच्छा लगता है,
यूँ तो सोती है सारी दुनिया, पर आपकी यादों में सोना अच्छा लगता है ।।
ये सच है के हूँ बदसूरत मैं, आपकी खूबसूरती के काबिल नही,
सच है के वही आता है पसंद सबको, जो हो सकता हासिल नही ।
पर फिर भी इस दिल को, आपका हर एक ख्याल सच्चा लगता है,
यूँ तो सोती है सारी दुनिया, पर आपकी यादों में सोना ………………
रोक दिया आपने तो बात करने से, पर प्यार करने से कैसे रोक पाओगे मुझे,
छोड़ देगी जब सारी दुनिया साथ आपका, तब भी खुद के पास पाओगे मुझे ।
पता नही क्यूँ दोस्तों की भरी महफ़िल में भी तन्हा सा होना अच्छा लगता है,
यूँ तो सोती है सारी दुनिया, पर आपकी यादों में सोना ………………
भुलाना तो चाहता हूँ आपको दिलो ज़हन से, पर खुद ही आपको याद करता हूँ मैं,
अपने ख्यालों में भी अक्सर आजकल आपको खोने के सपने देखा करता हूँ मैं ।
जीने का तो क्या कहूँ आपसे पर आपको खोकर मौत की अर्थी पर सोना अच्छा लगता है,
यूँ तो सोती है सारी दुनिया, पर आपकी यादों में सोना ………………
हूँ ‘कमीना’ पर इश्क में नकारा भी हूँ मैं, मानो चाहे ना मानो पर सिर्फ तुम्हारा ही हूँ मैं,
तेरी यादों से निकल पाना मेरे बस की बात नही, लेकिन तुम्हारे लिए आवारा ही हूँ मैं ।
और भी हैं दुनिया में हसीन पर मुझे सिर्फ तेरा होना अच्छा लगता है,
यूँ तो सोती है सारी दुनिया, पर आपकी यादों में सोना ………………
Awsm poetry. Like it Very much dude. keep writing. good luck
kya dard hai. i really like it. good.
baut acha
bahut acha
bahut acha likhte ho. khoob dard bharaa hai
heart touching
it will really touch every heart.
isko kehte hain sacha pyar