पत्नी को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं (Best wedding anniversary wishes to wife या
Best Marriage anniversary wishes for wife) देने का हर किसी का अपना अंदाज़ होता है|
पर यदि गिफ्ट से साथ कुछ ऐसी शायरी या कोट्स जो पत्नी का महत्त्व जीवन में दर्शाते हों यदि हो
जाये तो सोने पे सुहागा हो जाता है|
ऐसी ही पत्नी को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं देती हुई ढेर सारी शुभकामनाएं लेकर हम
आपके पास हाज़िर हैं| ये शुभकामनाएं shayari तथा Quotes दोनों रूपों में लिखी गई हैं, जो
निम्न प्रकार से हैं:-
इस दिल की धड़कन है तुमसे
मेरी दिल्लगी मेरे आशिकी तुमसे है
तुम्ही से है खुशियाँ मेरी दोनों जहाँ कीं
मेरे ज़िंदगी की मौसकी तुमसे है
Happy Wedding Anniversary my sweetheart
It doesn’t matter how many times I said that I love you;
actually, it feels very fresh whenever I said that I love you.
Happy Wedding anniversary my sweetheart.
आप हमारे हुए लगा सात सुरों का संगम हो गया
आपके आने से हमारा जीवन मंगल हो गया
शादी की इस सालगिरह पर क्या तोहफा दूं आपको
यही सोच का दिमाग में दंगल हो गया
Happy Marriage Anniversary my sweetheart
आपका साथ मिले हमें हर जन्म में
ये करते हैं दुआ है इस सालगिरह पर
आप रहो सदा हँसते मुस्कुराते हुए
हम तो खुशनसीब बन गए हैं आपसे निकाह कर
शादी की सालगिरह पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं
जब से आये हो मेरी ज़िंदगी में
मेरा दामन खुशियों से भरा सा लगता है
ये तेरी मोहब्बत का ही असर है जो
गम भी मुझसे डरा सा लगता है
सालगिरह पर दुआ है कि
हम दोनों में ढेर सारा प्यार हो
हर सुबह आये इस रिश्ते में ताजगी लेकर
जिसमें मोहब्बत बेशुमार हो
माना के इस जिंदगी ने दिए होंगे कई कारण खुश रहने के लेकिन,
मैं खुशनसीब हूँ के मुझे तोहफे में तुम्हारे रूप में ज़िंदगी मिल गई है||
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं चाँद हूँ तेरा तो मेरी चांदनी तुम हो
मैं अक्स हूँ तेरा तो तू मेरी परछाई है
तेरे गेसुओं के साए में राहत मैंने पाई है
इस सालगिरह तुमको जाना मेरी लाख बधाई है
वो शब्द नहीं हैं मेरे पास
जो कर पायें वयां तेरा एहसास
मेरी भी उम्र लग जाए तुमको
क्यूंकि तुम ही हो मेरे सबसे ख़ास
It doesn’t matter how many times I said that I love you;
actually, it feels very fresh whenever I said that I love you.
Happy Wedding anniversary my sweetheart.
ना तो मेरा यह दिल बस में है
और खुद अपने बस में नहीं हूँ मैं
माना के दूर हूँ तुमसे बहुत मगर
एहसास तो करके देख तेरे पास बहीं हूँ मैं
ख़ुदा ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों तले बहारों की की जमीं हो
आने ना पाए नमी कभी इन आँखों में तुम्हारी
अगर कभे हो भी तो वो खुशियों की नमी हो
सालगिरह मुबारक हो
Thanks for everything that you’ve done for me.
Happy anniversary to the most special person of my life!
हैं जिंदगी में माना दर्द कई
फिर भी हर दर्द में राहत सी है
मैं हूँ तेरा और तू है मेरी
और यूँ ही साथ रहने की चाहत सी है
यह मेरे लिए एक खास दिन है क्योंकि इस दिन से मुझे पता चला कि किसी के लिए सोचना, किसी के लिए प्यार और किसी की परवाह करना क्या कहलाता है।
शादी की सालगिरह मुबारक।
This is a special day for me because from this day I came to know that what is called thinking for someone, loving for someone, and caring for someone.
Happy marriage anniversary.
आप तो हमारे अज़ीज़ है
जैसे किसी बच्चे के लिए चीज़ हैं
आप ही हो मेरे मन की रानी .
आप ही केवल इस दिल के करीब हैं
Happy wedding anniversary wishes to you my dear wife
इन सभी वर्षों में मेरे साथ दयालु, सहानुभूतिपूर्वक और धैर्यवान बने रहने के लिए धन्यवाद।
मेरे दिल से आपको सालगिरह की शुभकामनाएं।
कौन कहता है कि शादी के बाद प्यार थोड़ा कम पड़ जाता है
हम दोनों का प्यार तो जैसे हर दिन और बढ़ जाता है
ऐसे लगता है जैसे आज ही हुई है हमारी शादी
सालगिरह पर मोहब्बत का ऐसा सरूर सा चढ़ जाता हैMany Many Happy Marriage Anniversary Wishes to my sweetheart
आज वही दिन है जब हम दोनों के दो दिल एक हो गए, मेरे जीवन में आप जो प्यार की बहार लाए हैं उसके लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Best Wishes
- Women’s Day Wishes
- Best Good Morning Wishes
- जन्म दिवस पर शुभकामनाएं
- Best Wishes on Holi-2021 | होली-2021 पर शुभकामनाएं