गम और आंसू कविता की रचना तब होती है जब दिल के दर्द की इन्तेहा हो जाती है | आँखों से बहने वाले आंसुओं
की कहानी को इस अद्भुत काव्य के रूप में पढ़ें:-
कभी ख़ुशी तो कभी गम में आते है ये आंसू
किसी की तन्हाईयों के साथी है ये आंसू ,
तो कोई कहता कायरता की निशानी है होते ये आंसू ,
हम तो कहते है ;आँखों की तक़दीर में होते हैं ये आंसू ,
दिल की हसरत आँखोंकी जुबान है होते ये आंसू ,
लाख करो कोशिस शुपाने की फिर भी आँखों से निकल ही आते है ये आंसू ,
हम ये आंसू किसी को दिखाया नहीं करते, आंसू अपना हक आँखों पर जताया नहीं करते ,
किसी को प्यार में मिला ईनाम तो किसी की पूरी जिन्दगी का बयान हैं ये आंसू ,
जो पूरा ना हो सका ,उस अधूरे अरमान की दास्ताँ का कब्रिस्तान हैं ये आंसू ,
आँखों की भाषा बिन कहे सबाल का जबाब है ये आंसू ,
आँखों में आंसू यूँ आया नहीं करते ,हम आंसू किसी को दिखया नहीं करते ,,,,,,,,,,,
गम और आंसू की इस कविता के साथ यह भी पढ़ें :-
- दीवाने का दर्द – टूटे हुए दिल के लिए बेस्ट कविता
- इस दुनिया में कुछ भी सही नहीं है तेरे सिवा – विरह की आग में दहकती एक कविता
- Love Life पर ढेर सारी शायरी
- कई आते है कई जाते है जिन्दगी में , बेस्ट शायरी
- तेरी याद – एक टूटे दिल की आवाज़
- हमें भी प्यार हुआ था – हाल ए दिल को बयाँ करती कविता
- Broken Heart Poetry
mast hai