Covid-19 Vaccination Certificate की जानकारी और कई सवालों के जवाब आप यहाँ से हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं।
COVID – 19 की Vaccination करवाते समय वैसे तो Doctors COVID-19 और टीकाकरण (vaccination) से जुड़ी जानकारी दे देते हैं।
लेकिन बहुत से सवाल ऐसे भी होते हैं जो उस समय दिमाग में नहीं आते। कुछ चीज़ें ना चाहते हुए भी छूट जाती हैं।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट को तैयार किया गया है।
यहाँ पर आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे और वो भी हिंदी में।
What is Covid-19 Vaccination Certificate ?
Covid-19 की Vaccination लेने के बाद भारत सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है । इस प्रमाण पात्र पर Provisional Certificate for COVID-19 Vaccination लिखा होता है ।
यह certificate 1st वैक्सीन लगने के बाद issue हो जाता है । इस certificate पर वैक्सीन से जुड़ी जानकारी मौजूद रहती है । यह जानकारी निम्न प्रकार से है :-
- आपका नाम
- उम्र
- आधार नम्बर (masked)
- Reference ID
- वैक्सीन का नाम
- तारीख (जिस दिन टीकाकरण हुआ )
- दूसरी खुराक (टीकाकरण ) की तिथियाँ (यहाँ दो तारीखें होती हैं । इन के मध्य दूसरा टीका लगवाना होता है ।)
- टीका लगाने वाले का नाम
- टीकाकरण का स्थान
इसके साथ एक QR Code भी दिया जाता है । इस कोड की सहायता से आप इस certificate की सत्यता को जांच सकते हैं।
How Can I Download Vaccination Certificate of COVID-19
इस certificate को कई तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है । सबसे आसान तरीका cowin वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने का है । इसके लिए आपके आधार नंबर से आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है । एक OTP के माध्यम से आपको verify किया जाता है । आपकी पहचान (वेरिफिकेशन) पूरी होने के बाद certificate प्रदान किया जाता है ।
Co-WIN Website से वैक्सीनेशन certificate कैसे प्राप्त करें
पहली बार यह कठिन लग सकता है । यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है । इस प्रोसेस को विस्तार से समझने के लिए आपको फोटो भी उपलब्ध करवाए जायेंगे ।
यह प्रोसेस निम्न प्रकार से है :-
सबसे पहले Browser Open करें । बेहतरीन results के लिए Mozilla Firefox का प्रयोग करें । उसके बाद गूगल (Google) open करें । आपके पास नीचे दिखाई गयी फोटो के अनुसार window ओपन होगी ।
अब search वाले स्थान पर cowin type करें और enter प्रेस करें । आपके पास नीचे वाली photo की तरह view आएगा ।
सबसे ऊपर वाले लिंक (https://www.cowin.gov.in) पर click करें । अब आपके पास निम्न प्रकार का view आ जाएगा ।
इसके बाद Register/Sign in पर click करें । आपके पास self registration की window open हो जायेगी ।
यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर भरें और Get OTP पर click करें । (आप Arogya Setu और Umang app द्वारा भी लॉग इन कर सकते हो ।)
आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा । इस OTP को यहाँ भरें ।
अब Verify & Process पर click करें । आपके पास निम्नदर्शित Dashboard open हो जाएगा ।
अब Dose 1 के सामने जो Certificate लिखा है उसपर click करें ।
आपके पास निम्न प्रकार से डाउनलोड POPUP आ जाएगा ।
OK पर click करें आपका Covid-19 Vaccination Certificate डाउनलोड हो जाएगा ।
इस certificate को निम्न प्रकार से देखा जा सकता है ।
Window के upper right corner पर आ रहे popup में लिखे certificate पर click करें।
आपका certificate निम्न प्रकार से दिखाई देगा ।
तो इस प्रकार से आप Covid-19 Vaccination Certificate प्राप्त कर सकते हैं ।
Frequently Asked Questions on Co-WIN
Registration
- Where can I register for COVID-19 vaccination? (मैं COVID-19 की वैक्सीनेशन के लिए कहाँ पंजीकरण करवा सकता हूँ?)
आप Co-WIN Website पर जाकर “Register/Sign In yourself” tab पर click करके खुद को COVID-19 की वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत कर सकते हो । इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर click करे.
How to Register for Covid-19 Vaccination | Covid-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण कैसे करें
-
Is there a mobile app that needs to be installed to register for vaccination? (क्या वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए किसी मोबाईल APP की आवश्यकता है ?)
वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए भारत में Aarogya Setu के अलावा कोई भी app उपलब्ध नहीं है। आप CoWin Website पर login करके वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा आप Aarogya Setu App के माध्यम से भी वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
-
Which age groups can register for vaccination on the Co-WIN portal? (Co-WIN portal पर कौन से आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं?)
18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
-
Is online registration mandatory for Covid 19 vaccination? (क्या Covid-19 टीकाकरण के लिए Online पंजीकरण आवश्यक है?)
टीकाकरण केंद्र ऑन-स्पॉट पंजीकरण स्लॉट हर दिन सीमित संख्या में प्रदान करते हैं। 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन या वॉक-इन अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। हालाँकि, 18-44 वर्ष की आयु के नागरिकों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण केंद्र पर जाने से पहले अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण और नियुक्ति का समय निर्धारित करना चाहिए।
सामान्य तौर पर, सभी नागरिकों को परेशानी मुक्त टीकाकरण अनुभव के लिए अग्रिम में ऑनलाइन पंजीकरण और टीकाकरण शेड्यूल करने की सिफारिश की जाती है।
-
How many people can be registered in the Co-WIN portal through one mobile number? ( एक मोबाईल नंबर के द्वारा Co-WIN portal पर कितने लोगों का पंजीकरण हो सकता है ?)
एक मोबाईल नंबर से 4 लोग टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए जा सकते हैं।
- How can citizens with no access to smart phones or computers manage online registration? (स्मार्ट फोन या कंप्यूटर तक पहुंच न रखने वाले नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण का प्रबंधन कैसे कर सकते हैं?)एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके 4 लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नागरिक दोस्तों या परिवार की मदद ले सकते हैं।
-
Can I register for vaccination without Aadhaar card? (क्या मैं आधार कार्ड के बिना भी तीककरण के लिए पंजीकरण कर सकता हूँ?)
हाँ, आप निम्न पहचान प्रमाण में से किसी का भी उपयोग करके Co-WIN पोर्टल पर खुद का पंजीकरण तीककरण के लिए कर सकते हैं:-
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- पेंशन पासबुक
- एनपीआर स्मार्ट कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (EPIC)
-
Is there any registration charge to be paid? (क्या कोई पंजीकरण शुल्क भी देना होगा ?)
नहीं। पंजीकरण निशुल्क है।
Scheduling Appointment
-
-
-
Can I book an appointment for vaccination in the Co-WIN portal? (क्या मैं Co-WIN portal में टीकाकरण के लिए appointment book कर सकता हूं?)
हां, आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से Co-Win portal पर Login करने के बाद सह-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के लिए appointment book कर सकते हैं। प्रणाली उन टीकाकरण केंद्रों को दिखाएगी जो पंजीकरण पोर्टल में दर्ज किए गए नागरिक की आयु के अनुसार टीकाकरण की अनुमति देते हैं।
- Can I check the vaccine being administered at each vaccination centre?(क्या मैं प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर लगाए जा रहे टीके की जांच कर सकता हूं?)
हां, टीकाकरण के लिए एक नियुक्ति का समय निर्धारित करते समय, system टीकाकरण केंद्र के नामों के साथ-साथ वैक्सीन के नाम दिखाएगा जो private hospitals के मामले में प्रशासित किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में टीके का नाम नहीं दिखाया जाता है। -
Can I download appointment slip?(क्या मैं appointment slip डाउनलोड कर सकता हूं?
हाँ। appointment schedule होने के बाद appointment slip download की जा सकती है।
-
How can I find the nearest vaccination centre? (मैं अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र को कैसे खोज सकता हूँ ?
आप पिन कोड के माध्यम से या राज्य और जिले को चुनकर अपने निवास स्थान के निकटतम टीकाकरण केंद्र के लिए Co-WIN portal या Aarogya Setu में खोज सकते हैं।
-
यदि मैं appointment वाले दिन टीकाकरण केन्द्र पर ना पहुँच पाऊँ तो क्या होगा ? क्या मैं अपनी appointment को reschedule कर सकता हूँ?
यदि आप निर्धारित दिन नहीं पहुँच पाते हो तो आप आसानी से अपनी appointment को “Reschedule” tab में जाकर reschedule कर सकते हो । हाँ, आप किसी भी समय अपनी appointment को reschedule कर सकते हो।
-
क्या appointment को cancel करने का विकल्प है?
हाँ, आप अपनी appointment को कैन्सल कर सकते हो । आप किसी भी समय अपनी appointment को reschedule कर सकते हो।
-
मुझे टीकाकरण की तारीख और समय कैसे प्राप्त होगा ?
आपको appointment के schedule के बाद आपके registered मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा। जिसमें टीकाकरण केन्द्र का नाम पता तारीख और समय भी दिया होगा।
-
क्या मैं बिना appointment के भी टीकाकरण करवा सकता हूँ ?
सभी नागरिकों को परेशानी मुक्त टीकाकरण के लिए online Appointment लेने का सुझाव दिया जाता है। हालांकि 45 वर्ष की या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण केन्द्र पर जाकर भी लाभ उठा सकते हैं। उनका पंजीकरण उसी समय बहाँ पर किया जा सकता है ।
-
-
2nd dose scheduling
-
-
-
क्या टीकाकरण की दूसरी खुराक आवश्यक है ?
हाँ, टीकाकरण के पूर्ण लाभ के लिए दोनों खुराक लेने का सुझाव दिया जाता है। दोनों खुराक एक ही टाइप के होने चाहिए।
-
मुझे टीकाकरण की दूसरी खुराक कब लेनी होगी ?
टीकाकरण की पहली खुराक के 4 से 6 हफ्ते के अंतराल में दूसरी खुराक लेनी होती है।
-
क्या मेरे टीकाकरण की दूसरी खुराक की appointment अपने आप book हो जाएगी ?
नहीं। आपको टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए Co-Win Portal पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
-
-
Vaccination
-
-
-
क्या सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण मुफ्त है ?
नहीं, अभी टीककारण केवल सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध है । प्राइवेट अस्पतालों में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए 250 रुपए में उपलब्ध है।
-
क्या मैं टीकाकरण का मूल्य check कर सकता हूँ ?
हाँ, appointment booking के समय टीकाकरण केन्द्र के नाम के नीचे दवाई का मूल्य system द्वारा दर्शाया जाएगा।
-
क्या मैं दवाई का चयन कर सकता हूँ ?
आप appointment booking के समय उस टीकाकरण केन्द्र का चयन कर सकतेहैं जिसमें आपकी मर्ज़ी की दवाई का टीकाकरण हो रहा हो । सरकारी अस्पतालों में यह सुबिधा नहीं मिल पाएगी।
-
टीकाकरण की दूसरी खुराक के समय किन सबधानियों का ध्यान रखना चाहिए ?
जिस दवाई की पहली खुराक लगी हो उसी दवाई की दूसरी खुराक भी लगनी चाहिए । इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पहली खुराक को लिए 28 दिन से कम का समय ना हो। आपको पहली खुराक की सही जानकारी टीका लगाने वाले को देनी चाहिए। आपको अपना Vaccination Certificate भी ले जाना चाहिए।
-
क्या मैं टीकाकरण की दूसरी खुराक किसी अन्य राज्य या जिले में ले सकता हूँ ?
हाँ , आप किसी भी राज्य या जिले में टीकाकरण की दूसरी खुराक ले सकते हैं । जिन अस्पतालों या टीकाकरण केन्द्रों पर उसी नाम की दवाई उपलब्ध हो जो आपने पहली खुराक में ली है, केवल बहीं पर आप टीकाकरण करवा सकते हैं।
-
टीकाकरण के लिए मुझे किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी ?
आपने Co-WIN portal पर रजिस्ट्रेशन समय जिस पहचान प्रमाण (ID Proof) को लगाया था वोह और आपकी appointment slip का printout/screenshot साथ लेकर जाना होगा।
-
मैंने Co-WIN portal पर अपना पंजीकरण कर लिया है । हालाँकि, मैं कोई booking नहीं कर पा रहा हूँ क्योंकि मुझे अपने स्थान के पास कोई टीकाकरण सुविधा नहीं दिख रही है? मुझे क्या करना चाहिए? ?
हां, यह संभव है कि आपके स्थान के पास अभी तक टीकाकरण की सुबिधा उपलब्ध ना हो । आप कुछ समय तक प्रतीक्षा कर सकते हैं जब तक कि आपके स्थान के पास टीकाकरण की सुविधा Co-WIN portal पर प्रदर्शित हो। एक बार सुविधा आ जाने के बाद आप Appointment booking कर पाएंगे।
-
-
Covid-19 Vaccination Certificate
-
-
-
मुझे Covid-19 Vaccination Certificate की आवश्यकता क्यूँ है ?
Covid-19 Vaccination Certificate जिसे CVC के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रमाण पत्र है कि आपने कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण करवा लिया है । हो सकता है भविष्य में आपको यात्रा के दौरान भी इसकी आवश्यकता पड़े। तब आप यह Covid-19 Vaccination Certificate प्रस्तुत कर सकते हैं। यह टीकाकरण ना केवल आपको कोरोना संक्रमण से सुरक्शित करता है बल्कि virus को फैलने से भी रोकता है। इसलिए इस टीकाकरण का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
-
Covid-19 Vaccination Certificate प्रदान करने की ज़िम्मेदारी किसकी है ?
टीकाकरण Certificate प्रदान करने की ज़िम्मेदारी टीकाकरण केन्द्र की है जहां आपका टीकाकरण हुआ। Private अस्पतालों में टीकाकरण के service charges में printed copy प्रदान करने का शुल्क भी सम्मलित है।
-
मैं खुद से Covid-19 Vaccination Certificate कहाँ से download कर सकता हूँ ?
आप Co-WIN portal (cowin.gov.in)/Aarogya Setu App/Digi-Locker से आसानी से Vaccination Certificate को simple steps को follow करके download कर सकते हैं। Co-WIN portal से certificate download करने का तरीका विस्तार से ऊपर समझाया गया है । आप यह सब रजिस्ट्रेशन के समय दिये गए मोबाईल नंबर के माध्यम से कर सकते हैं।
-
-
Any Side effect after Covid-19 Vaccination ?
Reporting Side effects.
-
-
-
किसी भी प्रकार के side effect होने पर मैं किसे contact कर सकता हूँ ?
आप नीचे दिये गए विकल्पों में से किसी को भी contact कर सकते हो :-
-
-
-
-
-
- Helpline Number: +91-11-23978046 (Toll free- 1075)
- Technical Helpline Number: 0120-4473222
- Helpline Email Id: nvoc2019@gov.in
- You may also contact the Vaccination Centre where you took vaccination, for advice.
-
-
यह भी पढ़ें :-
- How to Register for COVID-19 Vaccination
- Best Status Online
- Pyar kee dastan – प्यार की दास्ताँ
- Best Quotes on Life
- Poetry
- Love Life
- खबर
- किसान
- परिवार – कहानी हर घर की
- The Eternal Bond of Brother and Sister | भाई और बहन का अनन्त बंधन
- Ishq