शायरी और काव्य के कई रस होते हैं | उन में से एक है विरह रस, अर्थात जुदाई रस |
इसी रस को दर्शाती जुदाई पर शायरी आपके लिए प्रस्तुत है | आज के आधुनिक युग में इन्सान
चाहे जितना भी मज़बूत होने का दिखावा कर ले लेकिन टूटे दिल को लेकर अकेले में रो ही देता है |
यही विरह है जो इन्सान को भरी महफ़िल में भी तन्हा कर देता है | इसी विरह में कई पागल
हो जाते हैं तो कई इस संसार को त्यागकर आत्मिक शान्ति की खोज में निकल पड़ते हैं |
कुछ लोग अपने दिल के हालातों को कलम की सहायता से वयां कर लेते है | उस समय अस्तित्व
में आता है यह काव्य या शायरी | विरह के इस एहसास को कलमबद्ध किया गया है जुदाई पर शायरी की रूप में जो निम्न लिखित है:-
मैं रो रहा हूँ उसकी जुदाई में और उसको खबर भी नहीं है
मोहब्बत है मंजिल ऐसी यारो जिसकी कोई डगर ही नहीं है
मेरे दोस्तों ने तो कर ली तौबा मोहब्बत से मेरे हालात देख कर
उन्होंने कहा हमारे पास तेरे जैसा जिगर ही नहीं है
तू तो खुश है अपनी दुनिया में जाकर
कैसे जी रहा हूँ देख ले एक बार आकर
कोसता हूँ उस मनहूस दिन को हर पल मैं
अचानक से मिली थी जब तुम मुस्कुराकर
अपनी आवाज़ भी अब किसी और की लगती है
पता नहीं क्यों धड़कन की आवाज़ भी शोर सी लगती है
क्या हुआ जो उसने की वेवफ़ाई मुझसे
वो तो आज भी मुझे चितचोर सी लगती है
Best Video Status on Ishq hakiki
तेरा एहसास है कि मिटता नहीं है मिटाने से
आकर देख एक बार कोई टूट सा गया है तेरे जाने से
तुझे भुलाने के लिए पीता हूँ फिर पीकर करता हूँ याद तुझे
अब तो मोहब्बत सी हो गई है जो नफरत थी मयखाने से
रात भर आसमान में तारे टिमटिमा रहे थे
सो रही थी दुनिया और हम आंसू बहा रहे थे
खुद ही रोये और खुद ही चुप हो गए हम तो क्यूंकि
हमें चुप करवाने वाले किसी और की ज़िंदगी सज़ा रहे थे
उसका मुस्कुराता चेहरा है के भूलता नहीं है
यूँ तो हम सारी दुनिया को भुला बैठे हैं
कोई नहीं है जो इस आग को बुझा दे
ये जुदाई की आग है जो हम खुद जला बैठे हैं
Best Video Status for missing childhood
तेरी जुदाई का यह आलम हो रहा है
हँस रहा हूँ महफ़िल में मगर दिल रो रहा है
अब तो मैं हूँ और मेरी तन्हाई है यहाँ रातों में
मैं तेरी याद में जाग रहा हूँ और ज़माना सो रहा है
हर बार सोचा कि भुला देंगे उसको अपने ज़हन से
हम भी पागल थे भुलाने के चक्कर में और याद करते रहे
ये जो जुदाई है हम दोनों के हिस्से में आई है
हूँ मैं गुमसुम तो आँख तेरी भी तो भर आई है
अब तो विरह की आग ही अपना नसीब बन गई है
और ये आग भी तो हमारे अपनों ने ही लगाईं है
वो लम्हे तो भूल पाया ही नहीं हूँ मैं जो तेरे साथ बिताए थे
तुमने रख कर सर मेरा गोदी में अपनी सपने लाखों दिखाए थे
है तू कोसों दूर यह बात दिल मानने को तैयार ही नहीं है
तेरी जुदाई में याद आ रहे हैं वो लम्हे जो हम दोनों के सरमाये थे
क्या तकदीर से शिकवा करूँ
क्या खुदा से करूँ मैं गिला
यह तो उनकी थी मर्जी
जो तोहफा हमें जुदाई का मिला
लगता है खुदा की खुदाई इम्तिहान ले रही है
ये जो तेरी जुदाई मेरी जान ले रही है
कर रहा है मन मेरा जी भर के रोने को
पर आँखों के आंसू तो तेरी याद थाम ले रही है
Video Status on Zindagi
बोने लगता हूँ बीज नफरत के तो बोने नहीं देते
बीते लम्हे रोने भी नहीं देते और सोने भी नहीं देते
तेरी जुदाई के ये वो एहसास हैं जो
मुझे किसी और का होने भी नहीं देते
वो खुश है किसी गैर की बाँहों में जाकर
हमने तो रख दी खुद ही खुद की दुनिया मिटाकर
खुश तो वो भी नहीं रह पाएगी अपनी ज़िंदगी में
रोयेगी एक दिन ज़रूर मेरी मज़ार पर आकर
मौत के फ़रिश्ते ने भी मुझे यह कह के छोड़ दिया
कि मैं इश्क में मरे हुए को मारा नहीं करता
माना के इस जहाँ में तुमको चाहने वाले कम ना होंगे
ढूंडोगे हमें भी एक दिन मगर तब हम ना होंगे
तड़प जाओगे ख़ुशी की एक मुस्कान के लिए
कोशिश तो लाख करोगे मगर ये आंसू कम ना होंगे
Best Video on the wood लकड़ी
अधूरा इश्क भी सच्ची मोहब्बत की निशानी है
तेरी जुदाई में आंसू बहाना मेरी जिंदगानी है
संजोकर रखा है मैंने हर उस लम्हे को इस दिल में
वो हर लम्हा जो तेरी मोहब्बत की निशानी है
दिलजलों का काफ़िला निकल रहा था
वो हँस रहे थे और लोग रो रहे थे
मैंने पूछा हंसी का राज इक दिलजले से तो उसने कहा
हँस रहे हैं हम अपनी नासमझी पर, जो बीज बर्बादी के हम बो रहे थे
क्या हुआ जो मिली जुदाई यह भी तो मोहब्बत का ईनाम है
मेरे दिल की हर धड़कन पर तो केवल उसी का नाम है
वो रहे मुस्कुराती हमेशा अपनी ज़िंदगी में ऐ ख़ुदा!
उसकी सलामती की दुआ करना ही इस दिलजले का काम है
अपनी आवाज़ भी अब किसी और की लगती है
पता नहीं क्यों धड़कन की आवाज़ भी शोर सी लगती है
क्या हुआ जो उसने की वेवफ़ाई मुझसे
वो तो आज भी मुझे चितचोर सी लगती है
Best Video Status on Love
मन होता है उदास पर
चेहरे पर मुस्कान दिखाते हैं
आशिक़ तो हंसी में भी
दर्द दिल का वयां कर जाते हैं
एक चाँद था और एक मैं था
हम दोनों के संग तन्हाई थी
वो तो खुश था चांदनी के साथ
पर मेरे संग तेरी जुदाई थी
मेरे लिए लिए तो सबसे बुरी उसकी जुदाई है
अपने दिल की हालत उसने भी सबसे छुपाई है
अब और करें भी क्या करें हम मोहब्बत में हारे
अब तो भरी महफ़िल में भी पास केवल तन्हाई है
तेरी यादों का वो सितार
तन्हाई में साज़ सा लगता है
हो गया कितना वक्त जुदा हुए
पर तुझसे मिला हूँ जैसे आज सा लगता है
Best Video status on true love
इस दहकते हुए दिल को और ना जलाओ यारो
आंसुओं की नदियाँ अब और ना बहाओ यारो
उसकी जुदाई ने तो तोड़ डाला है पहले ही मुझको
उसके किस्से सुनाकर और ना सताओ यारो
माना के नज़रों से दूर चले जाओगे
पर अपनी यादों को इस दिल से कैसे मिटाओगे
चाहे आजमा लो या सितम पर सितम ढा लो
छोड़ देगी जब साथ दुनिया तब अपने पास हमें पाओगे
टूटा जो फूल शाख से उससे पूछो क्या है जुदाई
पतझड़ में पेड़ से पूछो किसे कहते है तन्हाई
हम तो रोते हैं हर रोज़ रात भर उनकी याद में
एक वो हैं जिनको हमारी याद तक ना आई
समंदर भी रो पडा मेरे हालत देखकर
देखी जो तेरी तस्वीर बनी उसने रेत पे
उसने कहा कितना याद करोगे जो
किसी गैर की हो गई देखते देखते
जुदाई पर शायरी के साथ यह भी पढ़ें :-
- Ishq
- Best Broken Heart Shayari
- बेस्ट विडियो स्टेटस (ब्रोकन हार्ट )
- ना अब दिल दुखाएंगे
- हमें भी प्यार हुआ था
- नानी मां का वो गांव | Gaanv
- बेवफ़ा की बेवफ़ाई पर शायरी
- लड़की-1 | Girl
Nice 👍🏻👍🏻👍🏻👏🏻👏🏻👏🏻