Love life में प्यार पर ढेर सारी एक और दो लाईन वाली शायरी को यहाँ पर पढ़ें । यहाँ पर text के साथ साथ आपको photos भी प्राप्त होंगी जिन्हें आप save या share कर सकते हैं।
चलो मान लिया के तेरे दिल में मैं नहीं
पर ये बताओ कोई और भी क्यूँ नहीं है?
तू तो है दिल में मेरे, मैंने तुझे छुपाकर रखा है किसी हीरे की तरह
अरे मैं वो शख्स नहीं हूँ जो अपनी ही मोहब्बत को नीलाम सारे बाज़ार कर दे
जलते हुए दीपक की बुझती हुई शमा पर परवाने ने आज तंज़ कसा
मैं तेरे लिए जला तू किसी और के लिए जली ये जलने जलाने का सिलसिला दोनों को मिटा गया
अंधेरी रातों में तो चोर करते हैं चोरी साहब
ठग तो दिन के उजाले में हमारी मर्ज़ी से हमें लूट जाता है
उस शाम को शाम कहें भी तो कैसे कहें
जिस शाम में वो हमें मिले और हमारी ज़िंदगी को रौशन कर गए
चलो मान लिया के हम तुम्हारे काबिल नहीं ऐ दोस्त
मगर ये तो बता क्या तू किसी के काबिल है ?
उन रातों का सबब हमसे पूछो जो उनकी याद में हमने गुज़ारी हैं
वो तो संगदिल थे सपने भी किसी और के लेते थे
उस रात चाँद भी हमारे दर्द में शरीक हुआ था
जिस रात वो किसी और की बाहों में समा रहे थे
कौन कहता है हमें कुछ हासिल नहीं हो पाया मोहब्बत में
ये जो ज़िंदगी की बीरानियाँ हैं ये कौन सा हमें विरासत में मिली हैं ?
आसमान से टूटते हुए तारे से मन्नत मांगी तो वो बोला
मैं खुद टूट कर बिखर रहा हूँ और तुझे तेरी मुहब्बत सलामत चाहिए?
V nice 👍🏻👍🏻👍🏻
very nice. i like it.
Nice