New Year Wishes in Hindi 2022: Read a beautiful collection of Happy New Year Wishes & Greetings in Hindi and Send to Your loved ones. Also, Share & Post these New Year Wishes to your social media accounts Facebook, WhatsApp, or Instagram.
नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में शुभकामनाओं और शायरियों का एक बेहतरीन संग्रह। जिनकी सहायता से आप अपने प्रियजनों को नये साल की ढेरों बधाइयाँ दे सकते हैं और नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
पुराने साल को अलविदा और नए साल का स्वागत हो
खुश रहे हर कोई बस ऐसी ही आपकी हर एक इवादत हो
कामना कर पाओ भले की सबके भले की हर हाल में
हर किसी के लिए आपके दिल में प्यार और चाहत हो
नव वर्ष की शुभकामनाएँ
जाते हुए साल ने एक पैगाम भेजा है
आपके नाम खुशियों का ईनाम भेजा है
खुश रहो हमेशा ऐ दोस्त इस दुआ के संग
देख तेरे दोस्त ने तुझे नए साल के लिए सलाम भेजा है
Happy New Year
किसी को मयखाने में मज़ा आता है
तो किसी को दिल दुखने में मज़ा आता है
नए साल के लिए हर किसी की है अपनी planning
हमें आपके संग नया साल मनाने में मज़ा आता है
Happy New Year
2022 के लिए फोटो स्टेटस प्राप्त करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें :- बेस्ट स्टेटस ऑन New Year 2022
नए साल में भरे दामन खुशियों से तुम्हारा
बनो सबसे अधिक सफल तू इंसान
बस इतनी सी दुआ लेकर हमने
भेजा है अपने दोस्त को पैगाम
Happy New Year
नया साल आपके जीवन में इतने रंग भर दे
दे सारी खुशियाँ और अपनों का संग भर दे
खुद भी बटोरो खुशियाँ जमाने भर की और
दूसरों को खुश करने का तुममे ढंग भर दे
Happy New Year
खुशियों से भरा हो आपका नया साल
तरक्की से भरपूर हो आपका नया साल
मिठास बढ़े रिश्तों में दूर हो हर दूरी
इतना अच्छा ज़रूर हो आपका नया साल
नए साल की बधाई
नए साल में खुशियाँ भी नयी हों
एक नहीं खुशियाँ तो कई हों
वो इच्छाएं भी हो जाएँ पूरी
जो पिछले साल अधूरी गयी हों
Happy New Year
New Year 2022
क्या बताऊँ इस साल की यह रात आखिरी है
इस जाते हुए साल की मुलाक़ात आखिरी है
2022 का स्वागत करो दिल खोलकर क्यूंकी
2021 की यह रात आखिरी है
Happy New Year 2022
पुराना साल हो रहा सबसे दूर है
क्या करें यही तो कुदरत का दस्तूर है
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम
कहो के नयी खुशियों के साथ नया साल मंजूर है
Happy 2022
आयी है नयी सुबह वो रोशनी बनके
जैसे नए जोश की एक नयी किरण चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना ऐ दोस्त !
यही दिखाएगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
नव वर्ष की शुभकामनाएं
You are my inspiration , I possess few blogs and occasionally run out from to post .