हमने कभी रुक जाना (Ruk Jana Nahi) नहीं है
हो जाए कुछ भी झुक जाना नहीं है
इस दुनिया में अरबों लाखों रहते हैं लोग
करते हैं सघर्ष अपने काम में जी तोड़
होता है जीवन का कोई ना कोई सपना
जो चाहता है सफलता की सीढियां चढ़ना
पर हमने कभी रुक जाना नहीं (Ruk jana nhi)……..
सफलता मिलती नहीं कभी किसी को आसानी से
पहले आती है रोज मुश्किल , परेशानी इनकी कहानी में
फिर हम झट से खुद से ही मान लेते है हार
कुछ भी करलो हम तो फेंक देंगे अपने हथियार
पर हमने कभी रुक जाना नही ……..
वक्त या हालात से लड़के ही आगे निकलना
मेहनत करके सम्मान से आगे बढना
होगा जैसा भी समय का चक्कर गोल मोल
खरा और बुरा समय हो उसमे पियो सब्र का घोल
पर हमने कभी रुक जाना नहीं ……..
होगा अगर अपने आप पर विश्वास इस तरह
तो चुमेगी हर मोड़ पर कामयाबी आपकी राह
आएंगी रूकावट आपके हर एक मोड़ पे हमेशा
तोड़ कर हर एक रुकावट को तुझे आगे निलकना
पर हमने कभी रुक जाना नहीं ……..
रुक जाना नहीं – Ruk Jana Nahi के साथ यह भी पढ़ें :-
- सुख और दुःख
- पहलू
- किसी से कम नहीं
- परिवार
- करो दुआ मेरे लिए
- रिश्ता हमारा
Nice 👍🏻👍🏻