सुरक्षा (Safety) से जीवन का सार, बिन सुरक्षा जीवन बेकार
सुरक्षा से जीवन में बहार, सुरक्षा के है मायने हजार
ना रहो नशे से ग्रसित, जीवन होगा असुरक्षित
आप हो अगर रक्षित, देश-परिवार भी सुरक्षित
सुरक्षा का तुम करो जतन, सुरक्षित हो तन-मन-जीवन
सुरक्षा का तुम करो वरण, जिससे हो दुर्घटना का हरण
जो सुरक्षा नियम न अपनाता, उसका जीवन नर्क बन जाता
सुखी जीवन जो है चाहता, धीरे वाहन वो है चलाता
सुरक्षा नियमों का करो मान, तभी मिलेगा तुम्हें सम्मान
एक चूक करे नुकसान, छीने खुशीयां और मुस्कान
जल्दबाजी जहां है बढ़ती, दुर्घटना भी वहीं है घटती
लापरवाही दिलवाती बली, दुर्घटना से है देर भली
सुरक्षा तो है पहली पूजा, इसके ऊपर काम न दूजा
सुरक्षा नियम जिसे न सूजा, जीवन में उसके काल है उपजा
दुर्घटना की है यही पुकार, सुरक्षा से तुम कर लो प्यार
सुरक्षा नियम का रखके ध्यान, सुरक्षित पहुंचोगे घर यार
मद-पान करके गाड़ी चलाना, यमदूत को है पास बुलाना
लम्बी आयु गर चाहो पाना, मदिरा को ना हाथ लगाना
फंसा होता पूरा देश, इस वायरस के जाल में
ना रखते अगर सुरक्षा, इस महामारी के काल में
सुरक्षित कार्य का जो करे प्रयास, इससे संभव जीवन विकास
जितना रखोगे खुद को सुरक्षित , उतने ज्यादा चलेंगे स्वास
दुर्घटना को मत दो दावत, सुरक्षा का तुम करो स्वागत
खुशहाल जो चाहो जीवन अपना, सुरक्षा की तुम डालो आदत
यह भी पढ़ें:-